AnimationComicsDCMoviesSuperman

सुपरमैन: जानिये उसके 80 साल के इतिहास के बारे में (एनीमेशन)

Loading

सुपरमैन का 80 साल का इतिहास (Superman – History of 80 years)

नमस्कार है सभी का, सुपरमैन एक ऐसा किरदार है DC Comics का जिसे आप नफरत कर सकते है, प्यार कर सकते है लेकिन उसे दरकिनार बिलकुल नहीं कर सकते. DC Comics में ‘बैटमैन’ एक बड़ा नाम है लेकिन उन्हें बुलंदी दी तो सिर्फ सुपरमैन ने, इस किरदार का ‘सुपर पॉवर’ से युक्त होना इसे लोकप्रिय नहीं बनता बल्कि इसकी कहानियों के बीच में जैसे ये अपने नागरिकों का ख्याल रखता है, उन्हें मुसीबतों से बचाता है और उनसें काफी बातें भी करता है. कोई भी नायक इन पैमानों में खरा उतरता है तो लोगों का उससे जुड़ाव अवश्य हो जाता है. सुपरमैन की खासियत यही है और इसी लिए वो DC Comics के सबसे ताकतवर हीरो होते हुए भी बड़ा ही ‘कोमल हृदय’ का जान पड़ता है. उसकी जड़ें इतनी सशक्त इसीलिए है की उसने अपना पूरा परिवार खोया और पृथ्वी पर उसे दोबारा वापस पाया, वो रिश्तों की अहमियत समझता है, उसका मानवीय पक्ष देखकर लोग उससे ज्यादा जुड़ा हुए महसूस करते है.

जानने के लिए पढ़े सुपरमैन का करैक्टर बायोसुपरमैन

Superman 80 Years

इसको समझने के लिए मैं आपको राज कॉमिक्स का एक उदाहरण देता हूँ. आप सभी को ‘चुम्बा का चक्रव्यूह‘ कॉमिक्स तो याद ही होगी. अपने समय की और अगर पाठकों की सुनूँ तो आज भी इसकी ‘कल्ट’ स्थिति यथावत है. इस कॉमिक्स में एक दृश्य है जहाँ पर ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ अपनी बाइक से ट्रेन से रेस कर रहा होता है और अचानक उसे एक पुल के नीचे बहती नदी में एक बच्ची डूबते दिखाई देती है, ध्रुव ट्रेन का पीछा करना छोड़ पहले बच्ची को बचाता है और उसके एवं बच्ची के बीच का संवाद इतना शानदार है की सभी को याद होगा. जब ध्रुव उसे बचा लेता है तो वो ध्रुव से कहती है की – “अगर मैं डूब जाती तो मेरी अम्मा मुझे बहोत मरती“.

चुम्बा का चक्रव्यूह
राज कॉमिक्स
चित्रकथा: अनुपम सिन्हा
चुम्बा का चक्रव्यूह
राज कॉमिक्स
चित्रकथा: अनुपम सिन्हा

कॉमिक्स को खास ऐसे छोटे संवाद और उनका जमीन से जुड़ाव ही बनाता है जो पाठकों में सालों साल लोकप्रिय रहता है श्री अनुपम सिन्हा जी को इस कार्य के लिए ढेरों बधाइयाँ, सुपर कमांडो ध्रुव के शरूवाती कहानियाँ बेमिसाल और बेहतरीन थीं, अब इतने सालों बाद भी ये बात मुझे अच्छी तरीके से याद है. ऐसा ही कुछ सुपरमैन का किरदार भी है. दो साल पहले जब सुपरमैन को 80 साल हो गए तब DC कॉमिक्स और वार्नर ब्रदर्स ने उसे सम्मान दिया और एक एनीमेशन मूवी बनाई. आप उसे नीचे देख सकते है, यहाँ 80 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया और ‘एक्शन कॉमिक्स’ से लेकर ‘मैन ऑफ़ स्टील’ तक का सफ़र, बड़े ही शानदार तरीके से बताया गया है. देखें उस शोर्ट एनिमेटेड फ़िल्म का टीज़र.

साभार: DC Kids

सुपरमैन जैसे किरदार पर और उसके इतिहास पर इससे बेहतर तरीके से प्रकाश नहीं डाला जा सकता और अगर आपको उपर दिया गया टीज़र पसंद आया तो फिर नीचे दिए विडियो को झटपट देख लीजिये. ये करीब 15 मिनट लंबा है और आपको इस विडियो से सुपरमैन को समझने में काफी मदद मिलेगी. अगर ‘स्पाइडर-मैन’ Marvel Comics का सर्वश्रेष्ठ किरदार है, नागराज राज कॉमिक्स का, चाचा चौधरी जो डायमंड कॉमिक्स के लिए है ठीक वैसे ही सुपरमैन DC Comics के लिए. सदी के महानतम और बेजोड़ नायकों में से एक सुपरमैन मेरा भी पसंदीदा नायक है. एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म देखें –

साभार: DC Kids

अगर आप सुपरमैन की किताबें खरीदने के इच्छुक है वो भी हिंदी भाषा में तो हैलो बुक माइन नामक वेब पोर्टल पर कुछ कॉमिक्स उपलब्ध है, खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये – हैलो बुक माइन

सुपरमैन के उपर काफी कुछ लिखा गया है और विश्व में उसकी एक अलग पहचान है, भारतीय कॉमिक्स जगत भी उससे अछूता नहीं रहा और उसे बहोत से कॉमिक्स प्रकाशकों ने अपनी कहानियों में उसे स्थान दिया – उसके बारे में जानने के लिए पढ़े हमारा लेख – भारतीय कॉमिक्स में सुपरमैन कैमियो

Superman Hardcover 
Deluxe Edition
Special #1000 Issue
Purchase Superman Hardcover
Deluxe Edition
Special #1000 Issue

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!