ComicsComix Theory Live

मीना और मिट्ठू से एक और मुलाकात

Loading

हमारे अतिथि लेखक शंभूनाथ महतो जी के कलम से

मीना और उसके मिट्ठू तोते एवम् उसके छोटे भाई को कौन नहीं जानता ? जो नब्बे के दशक के नहीं हैं शायद वो नहीं जानते यानि की आज की युवा पीढ़ी पर जो पिछले दशक में दूदर्शन देखते थे उन्हें मीना जरुर याद होगी. मीना जो की छोटी सी लड़की थी और बहुत ही समझदार एवम् चालक थी, जिसने न सिर्फ अपने परिवार और समुदाय को, बल्कि बहुत से देशों के समाज की बालिकाओं के प्रति होने वाले भेदभाव व अपराधों के विरुद्ध जागरूक किया. इतना की बचपन में ही हम समझ गए थे की अगर आम घर में आता है तो बहन को बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए …है न ? याद आया न या अब भी बताने की जरुरत है ?

साभार: गूगल इमेज सर्च

वैसे आपको पता है , 1995 के दौरान में साउथ एशिया और अफ्रीका को UNICEF ने दो बाल कार्टून चरित्रों मीना और सारा से अवगत कराया जिसने के नब्बे के दशक में बढती हुई टेलीविज़न की प्रसिद्धि को सामाजिक कार्यों और जन जागरण के लिए उपयोग करने का मार्ग अपनाया, आज हम भारत और साउथ एशिया में प्रसिद्द मीना की बात करते हैं और आपको कुछ वो बाते बताते है जो कि आपको नब्बे के दशक में शायद पता न चली हों. एक तो ये कि दाशक के अंत तक तो मीना एक ब्रांड बन गई थी और खिलौने, किताबों और अन्य मेर्चंडाईस के द्वारा उसका व्यवसायिकरण भी किया गया ताकि उससे प्राप्त लाभ को सामाजिक कार्यों में लगाया जा सके क्यूंकि UNICEF तो अपने में एक ऐसी चीज थी की लोग सस्ता हो या महंगा UNICEF द्वारा उत्पादित या लाइसेंस्ड चीजों को बड़े शौक से लेते थे.

अब मीना की बात करें तो मीना के एनीमेशन और किताबों से शायद ही कोई अछूता रहा हो क्यूंकि उसकी कहानियों में उस समय की बालिकाओं की समस्याओं और उसके निदान पर जो चित्रांकन किया गया था वह सभी बच्चों को सीख देता था खासकर बालकों पर वह खासा व्यवहारिक प्रभाव डालता, हालाँकि डिज्नी जैसे बड़े व्यापारिक कंपनी भी जब भारत में पैर ज़माने में नाकों चने चबा रहे थे पर UNICEF ने बहुत हद तक सफलतापूर्वक अपनी एक जगह मीना द्वारा भारतीय जनता व बच्चों के मानस पटल पर बना ली. भले ही आजकल मीना सन्दर्भ से बहार हो गई हो पर मीना की प्रेरणादायक कहानियां आज भी प्रासंगिक हैं.

आज कॉमिक्स बाइट के माध्यम से हम आपको वापस 90’s में लिए चलते हैं… कैसे? 

नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कीजिये और मीना की एनीमेशन और मीना की कॉमिक्स व किताबें फ्री में डाउनलोड करके पढ़िए!

मीना की कॉमिक्स व कहानियाँ पढने के लिए निम्न लिंक पर जाएँ: लिंक १ और लिंक २

मीना की एनीमेशन के लिए निम्न यूटयूब चैनल पर जाएँ:

साभार: यू टयूब

मीना की अब तक प्रकाशित कॉमिक्सों की जानकारी (अंग्रेजी में):

Meena Comic Books :

  • 1. Count Your Chickens –  Meena’s dream of going to school comes true
  • 2. Dividing the Mango –   Raju finds out what it is to like to be Meena for a day
  • 3. Will Meena Leave School? –  Meena finds a way to increase the family’s income
  • 4. Who’s Afraid of the Bully? –  Meena and friends get together to solve the problem of bullies
  • 5. Saving a Life – Meena saves baby Rani when she has diarrhea
  • 6. Meena’s Three Wishes –  Meena tackles the issues of hygiene and sanitation
  • 7. Say No to Dowry –  Meena and her family question the practice of dowry
  • 8. Too Young to Marry –  Can Meena help her cousin who is being married before the legal age?
  • 9. Take Care of Girls –  Girls and boys have an equal right to health care
  • 10. I Love School –  A good teacher makes all the difference
  • 11. It’s Got to Be a Boy! –  Meena teaches her uncle to welcome the birth of girls and boys equally
  • 12. Meena in the City –  Meena experiences the life of a domestic child worker
  • 13. AIDS: A Girl’s Story –  Meena helps challenge stigma and some myths about HIV/AIDS
  • 14.  Learning to Love – Children need stimulation, care and play from an early age, and fathers’ involvement in their development is important
  • 15. Strangers in the Village – Coping with differences and peace building in conflict situations
  • 16. Reaching Out –  Community care and support for people living with HIV and AIDS
  • 17. Meena and Her Friend –  Iodine deficiency disorders and support for children suffering from IDD
  • 18. It Could Happen to Anyone – Keeping children safe from accidents, including road accidents among adolescents
  • 19. The Girls Came Back –  Trafficking and sexual exploitation of girls
  • 20. When Meena was Born – Exclusive breastfeeding for the first six months and complementary feeding along with breast milk after that
  • 21. When Meena was a Little Girl – Low birth weight among infants and its prevention
  • 22. Seeing in the Dark –  Vitamin A deficiency and prevention
  • 23. Health in your Hands –  The importance of hand washing to be healthy
  • 24. Safe from Worms – Worm infestation and prevention
  • 25. Fair Play for Girls – Girls’ right to play and recreation
  • 26. Baby Rani’s Four Visits –  The importance of EPI (immunization)
  • 27. We Love Books – The need for quality learning materials for education
  • 28. Learning with Meena – The importance of educating girls
  • 29. School First, Marriage Later –  Prevention of early marriage and retention of older girls in school
  • 30. Teacher Helps to Learn –  Quality of education in classroom situations
  • 31. Let’s Go to School Together – Retention of girls in school (after primary)
  • 32. Learning Can be Fun – Need for quality education
  • 33. Life has Changed – Psycho-social episode

जल्द ही हम आपसे इस सीरीज के अगले भाग में मिलायेंगे एक और चरित्र और प्रयास से जिसमे आपको फ्री कॉमिक्स पढने को मिलेंगीं ! नोट : दिए गए लिंक व फ्री कॉमिक्स पर UNICEF का एकाधिकार है व यहाँ जायज स्रोतों से पाठकों को लिंक्स उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई तो इसे अपने मित्रों, दोस्तों, ग्रुप्स, फेसबुक और अन्य सोशल टच पॉइंट्स पर ज्यदा से ज्यदा शेयर करे, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और कोई अन्य जानकारी आपके पास हो तो हमे कमेंट सेक्शन में मेंशन करिये, आभार – कॉमिक्स बाइट!


Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!