AdsComicsDiamond ComicsHistory Of Comics In IndiaVintage Ads

डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 12 (Diamond Comics Vintage Ads)

Loading

नमस्कार दोस्तों, पिछले बार हमने आपको पुराने विज्ञापन श्रृंखला में यह बताया था की कैसे अस्सी के दशक में डायमंड कॉमिक्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 3D कॉमिक्स का प्रकाशन किया था एवं आज भी हम देखने वाले है ऐसे ही दो विज्ञापन जिसे देखकर आपको वाकई कॉमिक्स किताब के बीच छुपानी पड़ सकती है.

Jungle Ki Rani - Diamond 3D Comics
“जंगल की रानी”
डायमंड 3D कॉमिक्स
पुराने विज्ञापन श्रृंखला – डायमंड 3D कॉमिक्स – “जंगल की रानी” (Vintage Ads – Diamond 3D Comics – Jungle Queen)

इस विज्ञापन में डायमंड कॉमिक्स लिखती है की – “चिम्पू पिकलू और भोलू गोलू” की आपर सफलता के बाद डायमंड कॉमिक्स पेश करते है एक और 3D कॉमिक्स – “जंगल की रानी” और इसके साथ एक 3D चश्मा भी मुफ्त था. अगर उस दौर की बात करूँ तो यह कॉमिक्स शायद वयस्कों के लिए थी और यह एक विदेशी कॉमिक्स का अनुवादित संस्करण था जिसे हिंदी भाषा एव अंग्रेजी भाषा दोनों में प्रकाशित किया गया था. कहना पड़ेगा यह बड़ा ही ‘बोल्ड’ कदम था डायमंड कॉमिक्स का!! वैसे इसके आवरण को देखकर किसी को ‘अक्सा (AXA)’ कॉमिक्स की याद भी आई होगी.

Diamond Comics - Jungle Queen - 3D Comics - Jungle Ki Rani
डायमंड कॉमिक्स विज्ञापन – जंगल की रानी
कॉमिक्स बाइट आर्काइव्ज

मैंने हाल ही में इसके आवरण का रिक्रिएशन एक प्रसिद्ध कॉमिक बुक आर्टिस्ट के इन्स्टाग्राम पर देखा था जिसे मैं यहाँ आप पाठकों के साथ साझा कर रहा हूँ और मुझे यह कहते कोई अतिशयोक्ति नहीं हो रही है की इतने सालों बाद भी ‘जंगल की रानी’ एकदम वैसी ही है. इनका नाम है ‘शीना‘ और इन्हें “क्वीन ऑफ़ द जंगल” भी कहा जाता है. इसे कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्रीमान आर्थर एडम्स ने विश्वविख्यात और DC कॉमिक्स के क्रिएटिव हेड श्री जिम ली के ‘फण्ड रेसर‘ इवेंट के लिए बनाया था.

Sheena - Queen Of The Jungle - Original Art Sketch By ART ADAMS
शीना – क्वीन ऑफ़ द जंगल
आर्ट: आर्ट एडम्स

इस विज्ञापन सेट के डायमंड कॉमिक्स की सूची –

  • रमन और मसाला डोसा
  • अंकुर और जादुई मटके
  • अंडे राम डंडे राम और होटल में हंगामा
  • लम्बू मोटू और पत्थर की लाश
  • महाबली शाका और काला बाज़
  • पलटू और चतुर कौवा

यहाँ आप एक बात गौर करेंगे की जंगल की रानी का मूल्य 6/- रुपये है और अन्य डायमंड कॉमिक्स का मूल्य 4/- रुपये लेकिन महाबली शाका की कॉमिक्स का दाम 5/- रूपये लिखा है और जैसा की अपने पुराने आर्टिकल्स में बता चुके है की यह जरूर डाइजेस्ट या विशेषांक होगी अथवा इसके पृष्ठ जनरल कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या से ज्यादा होंगे.

Diamond Comics – Purchase Link

Raman Aur Masala Dosa - Diamond Comics
रमन और मसाला डोसा
डायमंड कॉमिक्स
कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स (Comics Byte Facts)

आप सभी पाठकों को बता दूँ की जहाँ “चिम्पू पिकलू और गोलू मोलू” डायमंड की पहली 3D कॉमिक्स थी वहीं “जंगल की रानी” डायमंड कॉमिक्स की दूसरी 3D कॉमिक्स थी. इसके कुल पृष्ठ 32 थे एवं इसे ‘सुपर थ्री टोन’ (कलर टोन) में प्रकाशित किया गया था.

Sheena - Queen Of The Jungle
Bonus Cover
Sheena – Queen Of The Jungle

यह कॉमिक्स मेरे संग्रह में आज भी है और अगर पाठक चाहेंगे तो इस का रिव्यु भी कॉमिक्स बाइट के रिव्यु खंड में जरुर लेकर आएंगे, फिर मुलाकात होगी किसी अन्य विज्ञापन के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Chacha Chaudhary, Billu, Pinki Latest Hindi Comics December 2020 Set of 4 with Free Face Mask (Hindi) Paperback

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!