ComicsComics Byte SpecialNews

इस महीने की प्रकाशित कॉमिकों की लिस्ट (List Of Comic Published This Month)

Loading

इस महीने की प्रकाशित कॉमिकों की लिस्ट (List Of Comic Published This Month)

नमस्कार, इस महीने से हम एक विशेष पोस्ट सभी कॉमिक्स पब्लिशर्स के लिए करेंगे. हर महीने के अंत में विगत माह में प्रकाशित की गई कॉमिक्स (नई, प्री आर्डर या रीप्रिंट) की सूची इस विशेष पोस्ट द्वारा सभी मित्रों से साझा की जाएगी. इस पोस्ट का मंतव्य ये है की कई बार हम कार्य की अधिकता और व्यवस्ता के चलते कॉमिक्स आर्डर नहीं कर पाते जो हमारे मस्तिष्क से कई बार निकल जाती है. इस पोस्ट से आप उन सभी कॉमिकों को एक जगह प्राप्त कर सकते है और अपने पसंद के प्रकाशकों/विक्रेताओं से कॉमिक्स भी मंगवा सकते है.

रीगल पब्लिशर्स (Regal Publishers) (NEW)

इस माह सबसे पहले रिलीज़ हुई रीगल कॉमिक्स की द फैंटम (The Phantom). दो कॉमिक्स और चार कहानियों में द फैंटम की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. पूर्ण जानकरी निम्नलिखित पोस्ट पर उपलब्ध है – द फैंटम – रीगल पब्लिशर्स (The Phantom SET 2 – Regal Publishers)

रीगल कॉमिक्स – द फैंटम
राज कॉमिक्स रिप्रिंट्स (Raj Comics Reprints) (REPRINTS)

राज कॉमिक्स ने भी कम से कम रिप्रिंट्स के माध्यम से अपना कार्य वहन तो किया हालाँकि कॉमिक्स प्रशंसकों को ‘सर्वरण’ का बहुत दिनों से इंतज़ार है, पर नियति के आगे भला किसकी चली है. शायद दीपावली तक कोई अच्छी खबर आएं.

कॉमिक्स खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए – राज कॉमिक्स

इसके बाद आई दूसरी खेप जहाँ पाठकों को बड़े दिनों से अनउपलब्ध रही कॉमिकें प्राप्त हुई जैसे बालचरित्र सीरीज और पुनर्मुद्रित अग्रज सीरीज.

याली ड्रीम क्रिएशन्स (Yali Dream Creations) (PREORDER)

याली ड्रीम क्रिएशन्स लेकर आया है अपनी बहुप्रतीक्षित कॉमिक्स “कारवां – द वेंजेन्स”. ये कारवां सीरीज का आखरी भाग है और प्री आर्डर पर याली के वेबपोर्टल पर उपलब्ध है. यह ग्राफ़िक नॉवेल अंग्रेजी भाषा में है और शायद ही इसे हिंदी में निकाला जाएं. इसे पढ़ने के लिए उम्र 18 वर्ष या अधिक होना आवश्यक है.

कारवां – द वेंजेन्स
होली काऊ एंटरटेनमेंट (Holy Cow) (PREORDER)

होली काऊ एंटरटेनमेंट भी इस माह 2 प्री आर्डर लेकर आएं है जिनमें से एक है ऑपरेशन डीके वॉल्यूम 1: आयुध जो अंग्रेजी भाषा में है और दूसरा है ‘रावणायंन’ जिसे खास हिंदी भाषा में कॉमिक्स प्रेमियों के लिए सम्पूर्ण संस्करण के रूप में निकाला गया है.

एस्ट्रोमैन वॉल्यूम 1: कैरीयर ऑफ़ सीड्स (ASTROMAN : VOL.1 – CARRIER OF SEEDS) (NEW)

एक नया सुपरहीरो और वृहद् ब्रह्मांड. क्या होगा जब ‘मिशन मंगल’ बन जाएगा सबकी जान पर और उदय होगा एक नए नायक का. प्लाट काफी रोचक है एवं संकल्पना भी अच्छी लग रही है. यहाँ से खरीदें – एस्ट्रोमैन वॉल्यूम 1: कैरीयर ऑफ़ सीड्स

Astroman Vol 1 - Carrier Of Seeds - Cover Post
एस्ट्रोमैन
कॉमिक्स इंडिया (Comics India) (PREORDER)

कॉमिक्स इंडिया ने इस साल बड़ी तेज़ी से सफलता अर्जित की है. हिंदी कॉमिक्स जगत में “तुलसी कॉमिक्स” को एक बार फिर पाठकों तक पहुँचाने का कार्य और नब्बे के दशक का स्वाद कॉमिक्स इंडिया ने अपने पाठकों को दिया है. कॉमिक्स इंडिया का सेट 5 अब प्री आर्डर पर उपलब्ध है.

कॉमिक्स इंडिया सेट 5
मेज़ कॉमिक्स (Maze Comics) (PREORDER)

करीब करीब एक साल के बाद अपना नाम बदलते हुए ‘इंडिया इंक्स’ से ‘मेज़ कॉमिक्स’ तक का सफर तय करके ‘प्रेमम’ आपके समक्ष प्रतुस्त है. श्री तरुण कुमार वाही और श्री ललित कुमार सिंह जैसे कॉमिक बुक आर्टिस्टों के साथ इस कॉमिक्स का इंतज़ार सभी कॉमिक्स प्रेमियों को है.

प्रेमम – मेज़ कॉमिक्स

तो मित्रों यह थी इस माह की अब तक की सूची, इसके अलावा कुछ कॉमिक्स डिजिटल प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ हुई है जैसे – अमर चित्र कथा की ‘महादेव सीरीज’ और ‘विक्रम साराभाई’, प्रतिलिपि कॉमिक्स एप्प में भी ‘दृश्यम कॉमिक्स’ पाठकों के लिए नई कॉमिकें ला रही है. वहीँ डार्क मैजिक जैसे ‘आई लव यू’ (ब्लॉगर) और येलो ऑरेंज कॉमिक्स जैसे ‘वेब कॉमिक्स’ पाठकों और कॉमिक्स प्रेमियों का स्वस्थ मनोरंजन कर रही है एवं अंत में कॉमिक्स बाइट के रोचक लेख तो है ही (ये ज्यादा हो गया). खैर, अगर आपने अभी तक इनमें से कोई कॉमिक्स आर्डर नहीं की है तो आज ही करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Rama’s Ring Paperback

Rama's Ring Paperback

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!