AngaraComicsComics IndiaJambuNewsTulsi Comics

कॉमिक्स इंडिया – प्री आर्डर सेट 3 (Comics India Pre Order)

Loading

मित्रों कॉमिक्स इंडिया (Comics India) ने कल अपने तीसरे सेट की घोषणा कर दी है और उसका प्री आर्डर भी उपलब्ध हो चुका है. दूसरा सेट जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया था की वो छप कर पैक भी हो चुका है एवं जल्द ही उसकी शिपिंग की शुरुवात हो जाएगीं. बहरहाल लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए कॉमिक्स इंडिया अपना तीसरा सेट भी ले आई है और उसके बाबत श्री ‘रॉकी सिंह’ जी ने कॉमिक्स इंडिया के ग्रुप पे एक घोषणा भी की है जो इस प्रकार है –

कॉमिक्स इंडिया के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – कॉमिक्स इंडिया शुरुवात एक नए कल की

Comics India Pre Order set 3.0

  • प्री-आर्डर दिनांक 22-06-2020 से 02-07-2020 तक लिए जाएंगे।
  • आपको पेमेंट की स्क्रीनशॉट लेकर अपने अड्रेस और ऑर्डर विवरण के साथ 9896502267नंबर पर व्हाट्सएप्प करना होगा।
  • अपना एड्रैस हमे टाइप करके दें किसी भी तरह की पिक से अड्रेस ना भेजें।
  • उपहार सिर्फ प्रीऑर्डर पर और पूरे सेट के साथ ही दिया जाएगा।
  • प्रत्येक कॉमिक का मूल्य 75/- और 60 रुपये पोस्टेज के साथ।
  • सभी आर्डर इंडिया पोस्ट से भेजे जायेंगे, जो व्यक्ति कूरियर सुविधा का लाभ लेना चाहें वो ललित पालीवाल जी से 9034055325 पे संपर्क करें।
  • 05-07-2020 से प्रिंटिंग स्टार्ट हो जाएगी।
  • पेमेंट के साथ 3rd सेट प्रीऑर्डर जरूर मेंशन करें।

कॉमिक्स इंडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजियेकॉमिक्स इंडिया

तीसरे सेट की कॉमिक्स:

  • आज़ादी की जंग
  • अंगारा ही अंगारा
  • शालू कालू और मोटर साईकल की सैर
  • जम्बू और रोबो
  • जम्बू का भूत
Comics India 3rd Set Pre Order
Tulsi Comics

जैसा की आप उपर देख सकते है की पोस्टल सर्विस मिलकर इस सेट का कुल मूल्य 435/– बनता है लेकिन जो कॉमिक्स इंडिया परिवार के पुराने ग्राहक है और जिन्होंने कॉमिक्स इंडिया के पिछले सेट का प्री आर्डर किया था या होगा उन्हें खास 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है और फिर प्री आर्डर के लिए उन्हें मात्र 398/- ही खर्च करने होंगे. एक बार फिर बता दूँ ये डिस्काउंट सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने पहले भी सेट 2 और सेट 1 का प्री आर्डर किया है. इसके अलवा एक खास तोहफ़ा भी ‘फ्री गिफ्ट’ के तौर पर सभी प्री आर्डर करने वाले पाठकों को दिया जायेगा.

हाल में कॉमिक्स बाइट से चर्चा करते हुए कॉमिक्स इंडिया के संस्थापको में से एक श्री ‘ललित पालीवाल’ जी ने हमें बताया की कॉमिक्स इंडिया के वेब पोर्टल का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है और बहोत जल्द पाठकों और ग्राहकों को वेबसाइट को देखने का और उससे रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा.

तो अब देर ना करें और झटपट कॉमिक्स इंडिया के सेट का प्री आर्डर कर दीजिये, याद रखिये तुलसी कॉमिक्स के पुनः प्रकाशन के अधिकार प्राप्त कर कॉमिक्स इंडिया ने हिंदी कॉमिक्स जगत को एक नई फुर्ती प्रदान की है, उनका हौंसला बढ़ाने में कोई कसर मत छोड़िये और बढ़ चढ़ कर इस प्री आर्डर की सेवा का लाभ उठायें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

टिनटिन की हिंदी कॉमिक्स खरीदने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये –

टिनटिन और यूनिकॉर्न जहाज़ का रहस्य
टिनटिन और यूनिकॉर्न जहाज़ का रहस्य

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!