ComicsGraphic NovelsNews

Comic Con India Awards 2020

Loading

कॉमिक कॉन इंडिया (Comic Con India)

नमस्कार मित्रों जैसा की हमने अपने एक आलेख में बताया था की भारत में भी कॉमिक कॉन अपने पंख फैला चुका है और विदेशों से होते हुए अब ये भारत के विभिन्न शहरों में अपने कार्यक्रम आयोजित करवाते है. ये कॉमिक्स प्रशंसकों के लिए एक मेला है लेकिन यहाँ कोई भी अकेला नहीं है. इसका कारण है कॉमिक्स के प्रति पाठकों का जुनून और लोगों का एक दूसरे से कॉमिक्स को लेकर जुड़ाव. यकीन मानिये ये वृहद् स्तर पर एक प्रकार का उत्सव है जिसमें हर कॉमिक्स प्रशंसक को एक बार जरुर भाग लेना चाहियें. हालाँकि अभी ये कुछ मेट्रों तक ही सीमित है पर इसका भविष्य उज्जवल नज़र आता है.

कॉमिक्स क्या सिर्फ बच्चे पड़ते है? – पढ़ें

अवार्ड्स (Awards)

कॉमिक कॉन हर साल अवार्ड्स का आयोजन करता है जिसमें भारत में प्रकाशित हुई कॉमिक्स एवं ग्राफ़िक नॉवेल्स के बीच भिन्न भिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा होती है. कॉमिक कॉन इंडिया अवार्ड्स की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी और भारतीय कॉमिक एंड पॉप कल्चर में किए जा रहे अद्भुत कार्य को प्रोत्साहन देना कॉमिक कॉन उद्देश्य रहा है। कॉमिक बुक एवं ग्राफ़िक नॉवेल्स की श्रेणियों के अग्रणी रचनाकारों के कार्य को एक पैनल द्वारा आंका जाता है और कुछ सर्वेक्षणों के माध्यम से प्रशंसकों द्वारा इन विजताओं का चयन किया जाता है.

आईये देखते है इस बार के विजेताओं की सूची

बेस्ट चिल्ड्रेन इलस्ट्रेटेड बुक
  • टिंकल हॉलिडे स्पेशल 48 – प्रथम
  • द एनचांटेड प्रिंस (इशान – स्कूस्लिस्टिक इंडिया) – द्वितीया
  • द जंगल रेडियो (देवगंगा दाश – पेंगुइन रैंडम हाउस) – तृतीय
बेस्ट चिल्ड्रेन इलस्ट्रेटेड बुक
बेस्ट कलरिस्ट
  • विजय शर्मा (प्रिंस ऑफ़ अयोध्या – कैम्प फ़ायर ग्राफ़िक नॉवेल) – प्रथम
  • प्रसाद पटनाईक (द लास्ट असुरन वोल. १ – होली काऊ एंटरटेनमेंट) – द्वितीया
  • मानेक डी’सिल्वा (बोनाब्य्ल) – तृतीय
बेस्ट कलरिस्ट
बेस्ट राइटर
  • वरुड गुप्ता और आयुषी सिंह (छोटू – पेंगुइन रैंडम हाउस) – प्रथम
  • लियेन टेक्सेरिया सिंह और अरुणाभ कुमार (द बिगिनिंग – इंडसवर्स कॉमिक्स) – द्वितीया
  • मानेक डी’सिल्वा (बोनाब्य्ल) – तृतीय
बेस्ट राइटर
बेस्ट वेब कॉमिक
  • गार्बेज बिन – प्रथम
  • कॉर्पो रैट कॉमिक्स – द्वितीया
  • बकरमैक्स – तृतीय
बेस्ट वेब कॉमिक
बेस्ट पेंसिलर/इंकर या बेस्ट पेंसिलर/इंकर टीम
  • राजेश नागुलाकोंडा (चाणक्य: ऑफ़ सेर्पेंट्स एंड किंग्स – कैम्प फ़ायर ग्राफ़िक नॉवेल) – प्रथम
  • गौरव श्रीवास्तव (द लास्ट असुरन वोल. १ – होली काऊ एंटरटेनमेंट) – द्वितीया
  • सौमिन सुरेश पटेल (द स्टंट – इंडसवर्स कॉमिक्स) – तृतीय
बेस्ट पेंसिलर/इंकर या बेस्ट पेंसिलर/इंकर टीम
फैन फेवरिट एक्स्हिबिटर ऑफ़ द ईयर
  • विजप्लेक्स – प्रथम
  • गेम्स द शॉप – द्वितीया
  • प्लेनेट सुपरहीरोज – तृतीय
फैन फेवरिट एक्स्हिबिटर ऑफ़ द ईयर
फैन फेवरिट पब्लिशर ऑफ़ द ईयर
  • साइमन एंड शस्टर इंडिया – प्रथम
  • हैचेट इंडिया – द्वितीया
  • पेंगुइन रैंडम हाउस – तृतीय
फैन फेवरिट पब्लिशर ऑफ़ द ईयर
बेस्ट ग्राफ़िक नॉवेल / कॉमिक बुक
  • चाणक्य: ऑफ़ सेर्पेंट्स एंड किंग्स (कैम्प फ़ायर ग्राफ़िक नॉवेल) – प्रथम
  • छोटू (पेंगुइन रैंडम हाउस) – द्वितीया
  • द बिगनिंग ( इंडसवर्स कॉमिक्स) – तृतीय
बेस्ट ग्राफ़िक नॉवेल / कॉमिक बुक
बेस्ट कवर
  • प्रिंस ऑफ़ अयोध्या (कैम्प फ़ायर ग्राफ़िक नॉवेल) – प्रथम
  • रामा’ रिंग (अमर चित्र कथा) – द्वितीया
  • द स्टंट ( इंडसवर्स कॉमिक्स) – तृतीय
बेस्ट कवर

क्रेडिट्स: कॉमिक कॉन इंडिया (फेसबुक पेज)

कॉमिक्स बाइट की ओर से सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ, उम्मीद करता हूँ अगले वर्ष के अवार्ड्स में हमें हिंदी कॉमिक्स प्रकाशकों के कॉमिक्स और आर्टिस्ट भी प्रतिभागी के रूप में देखने को मिलेंगे, आखिरकार हिंदी पाठकों एक बड़ा तबका भी इन कॉमिक्स या कॉमिकों को पढ़ता है, कॉमिक्स के इन जुझारू प्रशंसकों और कलाकारों को कॉमिक्स बाइट का नमस्कार!!

प्रिंस ऑफ़ अयोध्या (कैंपफायर ग्राफ़िक नॉवेल) को यहाँ से खरीदें – प्रिंस ऑफ़ अयोध्या

प्रिंस ऑफ़ अयोध्या - कैंपफायर ग्राफ़िक नॉवेल - अमेज़न

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

One thought on “Comic Con India Awards 2020

Comments are closed.

error: Content is protected !!