Amar Chitra KathaComicsDiamond ComicsNews

Chandra Shekhar Aazad (चंद्र शेखर आज़ाद)

Loading

चंद्र शेखर आज़ाद

23 जुलाई 1906 को जन्मा था भारत का एक सपूत जिसने अंग्रेजों से लोहा लिया और आज़ादी की लड़ाई में अपना अतुलनीय योगदान दिया, एक क्रांतिकारी, एक वीर योद्धा जिसने स्वतंत्रता की नीव को और पुख्ता किया. आजाद के बारें में इतना लिखा जा चुका है कि मैं आज आपको उनकी जीवनी नहीं बताऊंगा. वो युवा अवस्था में ही भारत के असहयोग आंदोलन जुड़े, बाद में राम प्रसाद बिस्मिल के साथ क्रांतिकारियों की एक फ़ौज खड़ी की एवं भारत की आज़ादी की लड़ाई में अततः अपने जीवन का बलिदान कर दिया. इस वीर क्रांतिकारी को कॉमिक्स बाइट की टीम उनके जयंती के दिन श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद ही रहूंगा

कविता

चंद्र शेखर आजाद के उपर आज से दो साल पहले मैंने एक कविता लिखी थी और कॉमिक्स जगत के उभरते कलाकार श्री उत्तम चंद जी ने लाजवाब चित्रकारी से इस कविता को एक आवाज़ दी –

दे कुर्बानी,
हुआ शहीद,
क्रांतिकारी,
सेनानी वीर,

पर आज मैं,
कहीं खाे गया,
इतिहास के पन्नों पे,
दर्ज हाे गया,

विशिष्ट तारीख पर,
याद किया जाता हूँ,
सरकारी दफ्तरों के,
दिवालाें पर सजा पाता हूँ,

आजाद बस नाम नहीं,
ये एक अखण्ड आग है,
देश के खातिर जाे मर मिटा,
स्वतंत्रता का सुनहरा ख्वाब है,

मुझे ना याद करना,
क्योंकि मैं अब गर्त मे हूँ,
देश पर गर्व करना,
क्योंकि मैं तुम्हारे रग मे हूँ,

ये मेरी आत्मा की चीख है,
इस लाै काे जलाए रखना,
मुरझाए हुए गुलिस्तां मे,
हिम्मत बनाए रखना,

फिर चंद्र उदय हाेगा,
शेखर से सुसज्जित,
आजादी की ज्वाला लिए,
राष्ट्र काे करेगा गर्वित।।

** प्रस्तुत कविता मैनाक बनर्जी के कविता कोष #हैशटैग_ओरिजिनल से लिया गया है. जो अमेज़न किंडल पर उपलब्ध है!

चन्द्र शेखर आज़ाद - उत्तम चंद
चन्द्र शेखर आज़ाद
आर्ट: उत्तम चंद

अमर चित्र कथा और डायमंड कॉमिक्स ने चंद्र शेखर आज़ाद के उपर कॉमिक्स भी प्राकशित है. आप इसे हैलो बुक माइन से खरीद सकते है.

अमर चित्र कथा 
चंद्रशेखर आजाद

आज चंद्रशेखर आजाद के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की भी जयंती है और कॉमिक्स बाइट की टीम स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को भी नमन करती है. आज अगर हम आप स्वतंत्र है तो उसके पीछे ऐसे असंख्य रणबांकुरों के बलिदान की कहानी है. अपने बच्चों और क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए इन जियालों की कहानी उन्हें जरुर बताइये, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

द लीजेंड ऑफ़ आज़ाद यहाँ से खरीदें – बॉक्स सेट

The Legend Of Azad
Box Set
Amazon

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!